छठ महापर्व पर पोखरे पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब!...पोखरे पर सुंदरीकरण की व्यवस्था देख चर्चा में आए ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु
⭕ग्राम सभा का विकास करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य:-नसीरपुर ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
नसीरपुर/हंसराजपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर छठ पर्व को पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,इसी के साथ गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु के तरफ मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा की सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु के नसीरपुर ग्राम सभा का प्रधान होने के बाद से ही सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु के द्वारा लगातार ग्राम सभा के हित में कार्य किया जा रहे हैं, और उत्तर प्रदेश सरकार के मनसा के अनुरूप विकास कार्यों को प्रगति रूप से ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु के द्वारा कराया जा रहा है,
सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु के द्वारा समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम सभा के लोगों को जागरूक किया जाता है, जिससे ग्राम सभा के लोग जागरूक हो और उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके,इसी क्रम में आपको बताते चलें कि ,छठ पर्व को लेकर माताओ - बहनों ने अपने परिवार की सुख, समृद्धि लंबी आयु, दीर्घायु के लिए निराजल व्रत रखा और जगह-जगह काफी संख्या में तालाब , नदी पर श्रद्धालु दिखाई दिए। हंसराजपुर नसीरपुर पोखरा श्रद्धालुओं से पूरा भरा हुआ दिखाई दे रहा था। ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता उर्फ पंतु की तरफ से पोखरा की विशेष करके साफ सफाई, लाइट और आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को जलपान की व्यवस्था की गई थी। आसपास के गांव के लोग इकट्ठा थे ।
महिलाओं ने कहा कि छठ का पर्व बहुत ही अच्छा पर्व है, यह हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है ,यह पर्व पारिवारिक जीवन में खुशियां सौहार्द लेकर आता है ।अच्छे-अच्छे पकवान भी बनाए जाते हैं। यह पर्व प्रकृति सूर्य उपासना को समर्पित होता है ।इसमें शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया जाता है। ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता ने बताया कि इस नसीरपुर पोखरे पर पिछले तीन वर्षों से घाटों की साफ-सफाई लाइट और श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था करते आ रहे हैं। लोगों का आशीर्वाद है ,आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेंगे।
Comments