top of page
Search
  • alpayuexpress

छठ पर्व के मद्देनजर डीएम ने किया!....शहर के विभिन्न गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


छठ पर्व के मद्देनजर डीएम ने किया!....शहर के विभिन्न गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- जिले में डाला छठ पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शहर के विभिन्न गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने शहर के ददरी घाट चीतनाथ घाट छोटा महादेव मन्दिर के पास गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग व्यवस्था विद्युत व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था घाटों पर नावों तथा उस पर तैनात गोताखोरों की व्यवस्था सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने घाटों पर लगाये गये नाविकों एवं गोताखोरों को पहचान पत्र जारी करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर अस्थायी कपड़ा चेन्जिग रूम बनाने घाटों पर जाने वाली सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने तथा सभी घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के प्रमुख घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे घाट जहां भीड भाड़ अधिक होती है ऐसे प्रत्येक प्रमुख घाटों पर कन्ट्रोल रूम खोया पाया केन्द्र बनाते हुए कर्मचारी तैनात करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाय। घाटों पर कम से कम व्यक्ति ही जायें। मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी आकाश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page