चोर चोरी करने में है व्यस्त!..पुलिस वसूली करने में है मस्त और जनता हुई चोरों से त्रस्त:- राजकुमार सिंह
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
गाजीपुर: आज दिनांक 14 फरवरी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदर कोतवाली गाजीपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने पिछली रात को राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ग्राम प्रधान बासूचक जोकि फुल्लन पुर में काली धाम कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहते हैं रात 11 और 11.30बजे के बीच में चोरी हो गई जिसमें वह अपने परिवार के साथ अपने ग्राम सभा में एक तिलक के कार्यक्रम में गांव गए हुए थे जब वह 12:00 बजे रात को घर पहुंचे तब तक चोर ताला तोड़कर उनका सामान चोरी कर चुके थे जिसमे 3 लाख रुपए तक का ज्वेलरी एवं पंद्रह हजार नगद ले गए जिसका पता चलते उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया और तत्काल उसी समय युवा जिला अध्यक्ष को यह बात पता चली युवा जिला अध्यक्ष कोतवाली को फोन किया जहां पर पुलिस वाले पहुंच करके मौका मुआयना किया आज वह ग्राम प्रधान को लेकर कोतवाली पहुंचे जा पर उन्होंने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गाजीपुर कोतवाल से सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि इससे पहले मांधाता सिंह भूतिया टाड़ और चार-पांच दिन पहले इसी मोहल्ले में मैनपुर निवासी करुणानिधि सिंह के यहां चोरी हुई इसके साथ साथआए दिन क्षेत्र में चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है जिसको लेकर के शहरवासी काफी दहसत एवं आक्रोशित है और अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ हैअगर इसी तरह सिलसिला चलता रहा तो लोगों को अपना मकान बेच करके यहां से पलायन करना पड़ेगा और इस बात का भी एतराज जताया गया कि जब चोरी होती है तो पुलिस कहती है कि चोर को आप लोग पकड़वा दीजिए अगर आमजन का काम चोर पकड़ना है तो पुलिस का क्या काम है इस को जल्द से जल्द रोका जाए अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता 16 फरवरी को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मिलकर समस्याओं को रखेंगे उसके बाद भी निवारण नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी इस मौके पर प्रिंस सिंह आशीष सिंह विकास सिंह अंकुर सिंह चंदन पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद रहे
Comments