चोरों ने काटा ताला!...आजीविका मिशन के कार्यालय में हुई चोरी की वारदात,थाने में दी गई तहरीर
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर भुडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत जखनिया उत्तर प्रदेश राज्य आजीविक मिशन कार्यालय का बीती रात चोरों ने ताला काट कर अंदर प्रवेश किया जिसमे दो कीमती बैटरी सहित एक इनवर्टर को चोरी की घटना को अंजाम दिया।आज सुबह दस बजे ब्लाक मिशन प्रबंधक भानु कुशवाहा कर्मचारियों के साथ ताला खोलने आए तो पहले से खुला था अंदर देखा तो दो बैटरी सहित इन्वेटर चोरी हुई।तत्काल एडीओ पंचायत राजकमल,एडीओ आईएसबी ओमप्रकाश यादव ने भुड़कुड़ा थाने में अज्ञात में तहरीर दी।कोतवाल तारावती ने कहा की सूचना मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।
Comments