top of page
Search
alpayuexpress

चोरों का सीसीटीवी में आया चेहरा!..प्रभुनाथ महाविद्यालय में चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर से आवश्यक कागज

चोरों का सीसीटीवी में आया चेहरा!..प्रभुनाथ महाविद्यालय में चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर से आवश्यक कागजात व प्रिंटर को कर लिया चोरी


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के बसन्तचक स्थित प्रभुनाथ महाविद्यालय में चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर से आवश्यक कागजात व प्रिंटर चोरी कर लिया। सुबह जब लोग कॉलेज पहुंचे तो घटना का पता चला। जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई। जिसमें 3 चोर दिखे। एक चोर बाहर ही बैठकर पहरा दे रहा था, शेष दो चोर अंदर घुसे। उनमें से एक के मुंह का गमछा खुल गया। कॉलेज का दरवाजा, कुंडी आदि तोड़कर चोर अंदर घुसे, आलमारी तोड़ दिया। अंदर घुसने के बाद देखने से ऐसा लग रहा था, जैसे वो किसी खास कागजों की तलाश कर रहे थे। काफी देर तक आराम से ढूंढने के बाद वो काफी मात्रा में कागज व एक प्रिंटर चोरी कर फरार हो गए। जाने से पहले एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे को डंडे से तोड़ दिया। लेकिन डीवीआर में सब कुछ साफ दिख रहा है। प्रबन्धक अशोक यादव ने बताया कि एक प्रिंटर व आवश्यक कागज चोरी हुए हैं।

4 views0 comments

コメント


bottom of page