top of page
Search
alpayuexpress

चोरी से बचने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में लगवाया सेंसर

चोरी से बचने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में लगवाया सेंसर


दरवाजा, खिड़की टच करते ही ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक पर आ जाता है फोन,करंडा ब्लाक के धरवां के ग्राम पंचायत सचिवालय में लगा सेंसर


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां एक तरफ पंचायत भवनों में चोरी की घटना आये दिन होती रहती है वहीं करंडा ब्लाक के धरवां गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय में चोरी की घटना से बचने के लिए सचिव मनोज यादव और ग्राम प्रधान बिंदू राना ने सराहनीय कार्य किया है।

सचिव व प्रधान ने ग्राम पंचायत सचिवालय में सेंसर लगवा दिया है जिससे मिनी सचिवालय में चोरी न हो सके।

सचिव मनोज यादव ने बताया कि जिले में पंचायत भवनों में चोरी की घटना आये दिन होती रहती है इसको लेकर हर कमरे में हमने सेंसर लगवाया है जो कि ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक के मोबाईल से जुड़ा हुआ है,अगर जो भी दरवाजा खिड़की और सिस्टम टच करेगा ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक के मोबाईल फोन पर अलार्म बजने लगेगा।

2 views0 comments

Comments


bottom of page