चोरी के मुकदमें में वांछित शातिर अभियुक्त को!...चोरी के माल सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना जमानियाँ पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद किया है,अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस टीम ने कस्बा रेलवे स्टेशन जमानियाँ के कंधा गौशाला के पीछे से शुक्रवार समय करीब पांच बजे सुबह अभियुक्त छोटू उर्फ छोटक पुत्र रसूल निवासी ग्राम काशीराम आवास रेलवे स्टेशन जमानियाँ थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस टीम ने उसके कब्जे से चोरी की एक सैमसंग एलइडी टी0वी0 व 21500/- रुपये नकद बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामदगीके आधार पर अभियुक्त की न्यायिक रिमाण्ड हेतु उसे न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले टीम में
उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव चौकी प्रभारी अभईपुर थाना जमानियां, मुख्य आरक्षी अनिल पटेल व राजेन्द्र दूबे, आरक्षी प्रदीप कुमार व अरविन्द पाल थाना जमानियाँ गाजीपुर शामिल रहे।
Comments