top of page
Search
alpayuexpress

चोरी की लैपटॉप के साथ!..वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की लैपटॉप के साथ!..वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना दुल्लहपुर पुलिस ने चोरी की लैपटॉप के साथ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उल्लेखनीय है कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुडकुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त राजेश कुमार चौहान पुत्र नन्हक चौहान निवासी पीपनार थाना मरदह जनपद गाजीपुर को मलेठी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरी गया एक अदद लैपटाप बरामद हुआ। उक्त मुकदम में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री होरिल यादव,कांस्टेबल नुर मोहम्मद असारी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page