गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
चोरी की मोबाइल व लैपटाप बरामद!...315 बोर तमन्चा व कारतूस के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नकबजन/चोरों/अवैध शस्त्रो, मादक द्रव्यो, गोवंश के अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो आदि की चेकिंग व कार्यवाही के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण मे प्र0नि0 के मय हमराह उ0नि0 हैदर अली मंसूरी, उ0नि0 रितु मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे मामूर थे। तभी मुखबीर की सूचना पर कि नवंबर मे ककरही पुलिया के पहले परशुराम मन्दिर के पास से चोरी गयी मोबाइल जिसके सम्बन्ध मे थाना सैदपुर में एफआईआर पंजीकृत था जिसकी बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना सैदपुर की पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी । कल 5 दिसम्बर को शाम मुखबिर की सूचना पर शिवजी मंदिर का पोखरा ग्राम डहन के पास से विधिविरुद्ध बालक मोहित (परिवर्तित नाम) पुत्र अच्छेलाल कश्यप निवासी ग्राम भटौला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर व नितीन यादव (परिवर्तित नाम) पुत्र नन्हकू यादव निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनकी तलासी से लैपटाप एवम अन्य सामग्री, और मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेन्डर UP61AY3686 जिसके कागजात नही थे को सीज किया गया। इस मोटरसाइकिल का प्रयोग दोनो अपराध करने में करते थे । सैमसंग M-11 मोबाइल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 348/22 धारा 379 भा0द0वि मे हुयी बरामदगी व अन्य की बरामदगी से धारा-411/414 भा0द0वि0 की बढोत्तरी करते हुये विधिविरुद्ध बालको को हिरासत पुलिस में व माल को कब्जा पुलिस में लेकर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुये न्यायालय रवाना किया, पूरी बरामदगी की अनुमानित कीमत करीब रु0 1,15,000/ बताई जा रही है ।
इसी प्रकार प्रतिदिन वाहन चेकिंग व पैदल गस्त के दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उ0नि0 रितु मय हमराहियान वाहन चेकिंग में तरावं मोड़, पियरी पर चेकिंग कर रही थी कि तभी मुखबिर की सूचना पर पियरी से तरांव स्टेशन की ओर जाते समय पियरी गाँव के बाहर मोड़ पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहा था जिसकी पहचान मुखबिर द्वारा करायी गयी और हिकमत अमली से घेर कर पकड़ लिया गया । जिसके जामा तलाशी से एक अदद तमन्चा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ पूछने पर इसने अपना नाम प्रदीप यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र स्व0 रवीन्द्र यादव ग्राम तरांव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल नं0 MH04HC8668 पल्सर भी बरामद हुई। जिसे सीज किया गया । थाना स्थानीय पर उक्त बरामदगी से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया जा रहा है ।
Comments