चोरी की घटना की हो रही चर्चा!...तीनों नाबालिक किशोर को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुंडा कोतवाली अंतर्गत खेमपुर गांव से कोतवाली के उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन अपने पुलिस कांस्टेबलों के साथ आज सुबह 6.30 पर 17 वर्षीय तीन नाबालिक शिक्षित चोर को गिरफ्तार करने का दावा किया। जिसमें तीनों नाबालिक किशोर को चोरी के मामले में पुलिस ने धारा 457,380,411 में जेल भेजा ।साथ ही आरोपी के पास से दो सोलर पैनल,एक बैटरी,,इन्वेटर,प्रिंटर भी बरामद करने का दावा किया। मालूम हो की क्षेत्र में चोरी घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल था कब किस किसान का ट्यूबेल का मोटर ,समरसेबल या सोलर पैनल, बैटरी चोरी हो जाए कहां नहीं जा सकता था । पिछले 15 दिनों के बीच में थाना क्षेत्र के जखनिया बाजार सहित दर्जनों गांव में चोरी घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया था। जिससे लोगों में एक भय व्याप्त था। लेकिन इत्तेफाक यह रहा की 13 अक्टूबर की रात 9:00 बजे ग्रामीणों ने दो चोरों को पड़कर चोरी हुए सामान की वसूली करना शुरू कर दी जिसमें दो लोगों का सामान तो मिल गया लेकिन और अन्य भुक्तभोगी चोरी के समान को लेकर चोर से पूछताछ कर ही रहे थे कि पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों सहित दो लोगों को पुलिस ने पड़कर थाने ले आई और 48 घंटे के बाद पुलिस ने तीन नाबालिक चोरी आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया ।खेमपुर गांव निवासी चंद्रशेखर चौहान की सोलर पैनल बैटरी ,चोरी हुई थी जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था और सटीक सूचना मिलने पर चोरी की आरोपी तीन किशोर को गिरफ्तार किया गया जिनका संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया। इस चोरी घटना को लेकर पुलिस के कार्यप्रणालियो पर क्षेत्र की आम जनता में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
댓글