top of page
Search
alpayuexpress

चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान!...बिजली चोरी करने पर छह के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान!...बिजली चोरी करने पर छह के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से आए जहां पर सेवराई तहसील क्षेत्र में जेई अश्वनी कुमार ने टीम के साथ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुल छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। इसमें एक बिजली से संचालित ट्यूबवेल संचालक भी पकड़ा गया है। जो करीब दो वर्ष से बिना बिजली कनेक्शन का ही मशीन चला रहा था। वहीं उस मशीन तक जालसाजी तरीके से बिजली के तार व ट्रांसफार्मर भी लगा दिए गये है। अब इनकी भी जांच कराने के लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी। विभाग अब उन संबंधित अधिकारी व कर्मियों को भी चिंहित कर कार्रवाई करेंगे। जिन्होने इस बिजली का खंभा लगवाने सहित ट्रांसफार्मर दिलाने में अहम भूमिका निभायी है। जेई अश्वनी सिंह ने बताया कि छह लोग मिले है। जो फर्जी तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। निरीक्षण टीम में संतोष गुप्ता, नंदकुमार सिंह, रमेश कुशवाहा, धर्मेंद्र राजभर, महेंद्र चौधरी, अकलू राम, कुन्दन कुमार सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

1 view0 comments

コメント


bottom of page