top of page
Search
alpayuexpress

चोचकपुर मौनी बाबा का ऐतिहासिक पांच दिवसीय मेला शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न

करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


चोचकपुर मौनी बाबा का ऐतिहासिक पांच दिवसीय मेला शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-करण्डा क्षेत्र के चोचकपुर मौनी बाबा का ऐतिहासिक पांच दिवसीय मेला इस बार अच्छी तरह बीत गया दुकानदारो का संतोषजनक बिक्री हुई, इस मेले में जिला परिषद ने जमीन के पैसे माफ किया परंतु लाइट बत्ती के व मठ के पैसे लगे,इस मेले ज्यादातर खाने-पीने की चीजों की बिक्री जमकर हुई, मेला में दोपहर से भीङ ज्यादा होती हैं, इनमें महिलाओं व बच्चों में ज्यादा रुझान बढ़ा,जहाँ बच्चों ने झुले-चरखी पर आनंद उठाया व हर एक प्रकार के खिलौने खरीदारी किया वही महिलाओं ने मिना बाज़ार में श्रिंगार कि सामग्रियां व चूङी कंगन की खरीदारी की,मेले में लोहापट्टी कि दुकानों पर भी अधिक खरीदारी किया। इस मेले में मदारी वाले मौत का कुआँ सर्कस,काला जादू,थियेटर के नहीं आने से फीकी रही,

पिछले वर्ष कोरोना काल के लाकडाउन में मेले नहीं लगा था, इस बार मेला में पहले की अपेक्षा भरपूर मात्रा में दुकानें नहीं आई थी,कभी ये मेला दस दिनों तक लगा रहता था,जहां लोगो के पैर रखने तक जगह नहीं मिलता था,उस समय विडियोसिनेमा हाल,काला जादू,मौत का कुआँ सर्कस,थियेटर बंदर भालू साँप के मदारी वाले भीङ ज्यादा जुटाते थे,लोगों के घर मेहमानो से भरे रहते थे,साईकिल स्टैंड आधा-एक किलोमीटर की दूरी पर रहते थे,बङे वाहनों से लेकर सायकिल तक मेले के अंदर प्रवेश वर्जित था। आधुनिकिता के तहत ये मेला धीरे धीरे विलुप्ति के कगार पर आ गया!

1 view0 comments

コメント


bottom of page