चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी!...अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उल्लेखनीय है कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम के द्वारा 1 अभियुक्त आशीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी पदुमपुर कोडरा थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को पदुमपुर धामुपुर बार्डर मगही नदी के पुल पर गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना दुल्लहपुर पर मु0अ0सं0 41/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री रितेश द्विवेदी,हेड कांस्टेबल राजेश पाण्डेय कांस्टेबल जीलाजीत वर्मा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments