- alpayuexpress
चेकिंग के दौरान भाग रहे अपराधी को!...पुलिस ने अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार
करीमुद्दीनपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
चेकिंग के दौरान भाग रहे अपराधी को!...पुलिस ने अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास दौड़ाकर एक एक अपराधी को गिरफ्तार किया।अपराधी के पास से असलहा और कारतूस बरामद किया। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी का चालान कर दिया गया।
मालूम हो कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर करीमुद्दीनपुर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव हमराहियों के साथ देर शाम क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान करीब साढ़े सात बजे बाराचवर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाराचवर सर्विस लेन की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जैसे ही उक्त व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी, भागने लगा। इस पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। एसओ ने बताया कि फंदे में आया अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के कुबरी निवासी रुदल बिंद है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव और कांस्टेबल सौरभ पांडेय शामिल थे।