चेकिंग के दौरान!...तमंचा कारतूस के साथ शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार
- alpayuexpress
- Nov 26, 2024
- 1 min read
चेकिंग के दौरान!...तमंचा कारतूस के साथ शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
नवम्बर मंगलवार 26-11-2024
गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर भांवरकोल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध संपन्न अभियान के तहत भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में मच्छटी प्रभारी ओमवीर सिंह मय हमराहियों के साथ दिनांक 25/11/24 सोमवार को रात्री 02:30 बजे पातालगंगा चट्टी पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त अजित कुमार (30 वर्ष) पुत्र महंगू राम निवासी ग्राम मच्छटी थाना भांवरकोल गाजीपुर, के पास से एक अदद 12 बोर देशी तमंचा, एक अदद कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अजित कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने थाने पर लाकर 214/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments