गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
चेकिंग के दौरान छह बसों का हुआ चालान!...फिटनेस व परमिट सही ढंग से न होने पर हुआ चालान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। गाजीपुर पीटीओ मनोज भारद्वाज व एआरएम द्वारा गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर महाराजगंज के फतेउल्लहपुर में जॉइंट चेकिंग किया गया। इस दौरान मानकों की अनदेखी पर छह बसों का चालान किया गया। इससे बस संचालकों में अफरा-तफरी मच गई।
पीटीओ मनोज भारद्वाज व एआरएम ने बताया कि जनपद में चल रही अधिकांश बसों का फिटनेस व परमिट सही ढंग से न होने से आए दिन दुर्घटनाओं हो रही है। इसके मद्देनजर आज चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया कि चेकिंग के दौरान छह बसों का चालान करने के साथ ही लगभग 176500 जुर्माना लगाया गया।
Comments