top of page
Search
alpayuexpress

चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा!..और जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा!..और जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ मरदह पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उल्लेखनीय है कि,गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 27.03.2024 को थाना मरदह जनपद गाजीपुर उ0नि0 ओमकार तिवारी मय हमराह हे0का0 आफताब खान का0 जुगुनु सोनकर का0 मनोज गुप्ता के रवाना शुदा रो0आम तारीखी दिरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, भ्रमण,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति रात्रिगस्त से मय गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त मोनू यादव पुत्र फुन्नु यादव निवासी ग्राम लहुरापुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 49/2024 धारा 380/411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट तथा गिरफ्तार अभियुक्त मोनू उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व चोरी के एक जोड़ी पायल सफेद धातू, एक अदद जोड़ी मेहन्दी छाल सफेद धातु व एक अदद मांग टीका पीली धातु व एक अदद नथिया पीली धातु व एक अदद लाकेट पीली धातु व एक अदद माला प्लास्टीक गुड़िया बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमकार तिवारी,हेड कांस्टेबल आफताब खान,कांस्टेबल जुगुनु सोनकर,कांस्टेबल मनोज गुप्ता थाना मरदह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page