top of page
Search

चेकिंग अभियान!... बिजली चोरों में फैली विद्युत कर्मियों की दहशत,16 पर हुआ मुकदमा दर्ज

alpayuexpress

जमानिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


चेकिंग अभियान!... बिजली चोरों में फैली विद्युत कर्मियों की दहशत,16 पर हुआ मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के ग्राम युवराजपुर में अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जो क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही जिसमे चेकिंग के दौरान 23 लोगो का लोड बढ़ाया गया वही 25 लोगो के परिसर में नया मीटर स्थापित किया गया और 13 लोगो के उपर बिना विद्युत कनेक्शन लिए बगैर विद्युत उपभोग करने पर बिजीलेंस थाने रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया। वही अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान क्षेत्रीय पुलिस बल भी साथ रही एवं उपभोक्ताओं से अपील किया की जिसका भी बिल बाकी है वे लोग तत्काल नजदीकी उपखंड कार्यालय या सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना बिल का भुगतान अवश्य कर दे एवम अभी तक जिसका कनेक्शन नही है वे लोग तत्काल अपना कनेक्शन करा ले नही तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सीधे विद्युत चोरी में एवम बिल बकाया पर मुकदमा पंजीकृत करके विविध कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग के दौरान सहायक अभियंता विजय यादव,अवर अभियंता दुर्गविजय सिंह,हर्षित राय,जीएमटी कपिल गुप्ता,रविंद्र यादव सहित समस्त संविदा कर्मी,मीटर रीडर मौजूद रहे। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत ग्राम अवती मे अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह के नेतृत्व में जबरजस्त रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे मौके पर 3 लोगो को आटा चक्की चलाते हुए अवैध तरीके से पकड़ा गया जो बिजीलेंस थाने रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया। अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि नाइट चेकिंग के दौरान 3 लोगो को चोरी से आटा चक्की चलाते हुवे पकड़ा गया है और भी कई गावों में रात्रि में अलग से केबल खींचकर आटा चक्की चला रहे है जिसकी शिकायत हमे मिली है जो आगे भी नाइट कांबिंग चलाकर अन्य विद्युत चोरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुवे राजस्व वसूल किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी उपभोक्ता अभी तक कनेक्शन नही लिए है वे लोग तत्काल उपखंड कार्यालय जाकर कनेक्शन लेकर मीटर लगवा ले एवम जिसका भी बिल बाकी है वे लोग तत्काल अपने बिलों का भुगतान कर दे एवम अवैध तरीके से विद्युत उपभोग ना करे अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवम राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में वसूल की जाएगी । चेकिंग टीम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता विजय यादव,अवर अभियंता हर्षित राय सहित टीजी टू रविन्द्र यादव सहित समस्त लाइनमैन सहित मीटर रीडर मौजूद रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page