गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
चेकिंग अभियान!...अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करने वालों पर बिजली विभाग का चला चाबुक,9 लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अधिक्षण अभियंता मोहन राकेश के निर्देशन पर शहर छेत्र के मिश्राबाजर में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे चार लोगो को अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करने पर एवम पांच लोगो पर मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करने पर बिजीलेंस थाने रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया वही एक लाख से ऊपर दस बड़े बकायेदारों की मौके पर लाइट खोलते हुवे सख्त चेतावनी देते हुवे अधिशाषी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि बिना पैसा जमा किए बगैर अगर लाइट जोड़ी गई तो सीधे 138 बी में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। आगे उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान पांच उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया भी सात लोगो का विधा परिवर्तन किया गया और यह चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा जितने भी दस हजार से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग जल्द से जल्द अपने बकाया बिल का भुगतान नजदीकी कैश काउंटर पर जाकर कर दे। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से एसडीओ सत्यम त्रिपाठी, जेई अविनाश सिंह सहित विद्युत विभाग की समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments