चुनाव समाप्त होते ही छूट भैये अपराधियों का आतंक हुआ शुरू!...घर लौट रहे युवक पर किया जानलेवा हमला

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
मलिकपुरा:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे देखकर और सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं कल ही चुनाव समाप्त हुआ है चुनाव की गिनती अभी बाकी है गाजीपुर पुलिस प्रशासन सहित तमाम पुलिस थाने कानून व्यवस्था को लेकर चौकस है लेकिन कुछ मामले ऐसे भी देखने को मिल रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं आम नागरिक के जीवन को छूट भैये अपराधियों ने तहस-नहस कर रखा है ताजा मामला में आपको बताते चलें कि ग़ाज़ीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मलिकपुरा में परमहंस मिश्रा को अपराधी प्रवृति के व्यक्ति श्रीकांत यादव ने बुरी तरह से मारा-पीटा और लूट पाट भी की जब घटना की सूचना शादियाबाद थाने को हुई तब शादियांबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 308,323 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया परमहंस मिश्रा को मारने वाला श्रीकांत यादव नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है मुकदमा दर्ज होते ही जब पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए दबिश डालना शुरू की तब वह अपने घर से फरार हो गया जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की लगातार जगह जगह दबिश डाल रही है और जब इस मामले में शादियाबाद थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घायल परमहंस मिश्रा को सिटी स्कैन व मेडिकल के लिए भेज दिया गया है
क्या है पूरा मामला
आगापुर तिवारीपुर के रहने वाले परमहंस मिश्रा के घर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम हुआ था उसके बाद गुरु जी को उनके स्थान पर परमहंस मिश्रा पहुंचाने गए थे पर जब घर वापसी के समय घात लगा कर बैठे श्रीकांत यादव ने उनके ऊपर लाठी डण्डे से जानलेवा हमला और लूट पाट कर दिया जिसके बाद परमहंस मिश्रा घायल हो गए
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी श्रीकांत यादव के भाई को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार किया था मगर नेताओं के दबाव के वजह से नहीं हो पाई कोई कार्यवाही।
उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने को लेकर करा रहे है लगातार कार्यवाही ,फिर भी छूट भैये अपराधी अभी भी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहे हैं, परमहंस मिश्रा का कहना है कि नेताओं के दबाव में नहीं हो पा रही है गिरफ्तारी। ग़ाज़ीपुर के शादियाबाद थाना अंतर्गत के मलिकपुरा में अगापुर तिवारीपुर के रहने वाले परमहंस मिश्रा पर जान लेवा हमला से परिवार में भय का माहौल व्याप्त है
Comments