चुनाव फतह करने के लिए रणनीति पर हुई चर्चा!...भाजपा के साजिश से बचने की जरूरत:-विजय बहादुर यादव सपा

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के जखनिया स्थित विधानसभा कार्यालय में आज सपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें सर्वप्रथम निर्वाचित पदाधिकारी का फूल माला पहनना का स्वागत किया ,उसके बाद 2024 चुनाव फतह करने के लिए रणनीति पर चर्चा परिचर्चा किया। इस मौके पर इस मौके पर सपा के प्रदेश कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य डॉक्टर विजय बहादुर सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक समाजवादी पार्टी के लोग हर नुक्कड़ सभा चौपाल यादव की बस्ती में करते थे लेकिन अन्य वर्गो के लोग भी सपा के साथ आना चाहता है। उन्होंने कहा कि दलित ,वनवासी, बासफोर ,मुस्लिम सहित अन्य समुदाय के गांव में भी चौपाल और नुक्कड़ सभा आयोजित किया जाए साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें ।उन्होंने कहा कि मतदाताओं को स्पष्ट बताना है कि बूथ संख्या किस पर मतदान करना है उनको बताया जाए और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के जुमलेबाजी से हर वर्ग के लोग परेशान है आने वाली 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के बैनर तले गठबंधन की सरकार बनेगी। सपा के राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा मारकंडेय यादव ने कहा कि बूथ,सेक्टर और जोनल सेक्टर प्रभारी को अन्य पदाधिकारी मिलजुल कर वोटरों को जोड़ने का कार्य करें। भाजपा सरकार वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ झाला कर सकती है। भाजपा के बूथ अध्यक्ष गांव के हर घर को टच कर रहे है चाहे वह किसी वर्ग का हो इसी बैनर तले कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर घर जाकर सपा की नीतियों और वोटर लिस्ट में जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव ने कहा कि जखनियां ब्लाक में 451 बूथ सदस्य थे जहां इस बार 460 हो चुके हैं । कुछ बूथ सदस्यों का निधन होने के बाद उनके परिवार के लोगों को जोड़ा गया है और उनसे हमेशा फीडबैक भी ली जा रही है और उनसे मिलकर सहायक के रूप में भी पदाधिकारी को लगाया गया है। वोटर कहीं से भी छूटे नही। प्रदेश के युवा सपा के साथ है जिस ओर युवा जाते उनकी सरकार बनती है। इस मौके पर प्रदेश सचिव शोभा सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव अंबेडकर वाहिनी विश्वनाथ प्रताप निराला, डॉ जितेंद्र कुमार, रामकिशुन सोनकर ,रामलक्षण यादव ,रंगीला यादव, संजय यादव उर्फ पप्पू ,अब्दुल वाजिद अंसारी , रामप्रवेश गोड, गरीब राम,कमलेश यादव,सोमल यादव,दीपक यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments