चुनाव प्रचार!...मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर सपा नेता आमीर अली ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सपा नेता आमीर अली ने चुनाव के अंतिम समय नगरपालिका गाजीपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर सपा प्रत्याशी दिनेश यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया। आमीर अली ने रजदेपुर, कपूरपुर, नुरुद्दीनपुरा, मियांपुरा आदि मुहल्लों में जनसंपर्क कर लोगों से अपील किया कि 25 वर्षों से भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज है। तबसे लेकर आजतक नगरपालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विकास और नामांत्रण के नाम पर केवल लूट-खसोट हुआ है। अब जनता बदलाव चाहती है। इस परिवर्तन में सभी लोग एकजुट होकर साइकिल पर सवार हो जाये जिससे कि भ्रष्टाचार का अंत हो सके। नगरपालिका में नया सूरज उदय होगा और नगर का सर्वांगिण विकास होगा। उन्होने कहा कि चार मई को पहले मतदान कीजिए फिर जलपान कीजिये।
Comments