चुनावी संघर्ष की रोकथाम के लिए!...कोतवाल तारावती ने कस्बे में किया पैदल गश्त,22 बाइकों का काटा चालान
⭕चेकिंग की सूचना मिलते ही वाहनों चालकों में मचा हड़कंप
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए कोतवाल तारावती ने जखनियां स्थानीय कस्बे में चुनाव व मतगणना बीतने के बाद किसी तरह के चुनावी संघर्ष की रोकथाम के लिए पुलिस ने पैदल गश्त किया। इस दौरान कोतवाल तारावती ने मय फोर्स चौजा तिराहा, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर गश्त के बाद चेकिंग की। जहां उन्होंने आवश्यक दस्तावेज व हेलमेट आदि न होने पर कुल 22 बाइकों का चालान किया। इस दौरान चेकिंग की सूचना मिलते ही वाहनों चालकों में हड़कंप मच गया। सभी गलियों को पकड़कर निकल गए। इस मौके पर एसआई कृष्णानंद सिंह, रणजीत सिंह, अरविंद कुमार, कां. रवि राय, सुदीप कुमार आदि रहे।
Comentarios