चुनावी रंजिश का नतीजा बना पिछड़ी बस्ती के पास शमशान घाट निर्माण!...उग्र हुए ग्रामीणों ने प्रधान के ख
- alpayuexpress
- Sep 21, 2023
- 1 min read
चुनावी रंजिश का नतीजा बना पिछड़ी बस्ती के पास शमशान घाट निर्माण!...उग्र हुए ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ़ किया प्रदर्शन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के घरिहा ग्राम पंचायत के मौजा सिहोरा गांव से सैकड़ो ग्रामीण ग्राम प्रधान के द्वारा श्मशान घाट निर्माण कार्य के विरोध में बुधवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम राजेश प्रसाद को पत्र शौपते हुए प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की।
बुधवार के दिन कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर मरदाह विकासखंड क्षेत्र के घरीहा ग्राम पंचायत के सिहोरा मौजा में ग्राम प्रधान के द्वारा श्मशान घाट निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस भूमि पर ग्राम प्रधान के द्वारा श्मशान घाट बनाने की प्रस्ताव भेजा गया है। उस भूमि पर पूरे गांव के लोग धार्मिक उत्सव शादी विवाह छठ पूजा आदि का पूजा पाठ व अन्य धार्मिक कार्य किया जाता है। पास में प्राइमरी पाठशाला और आबादी भी स्थित है आरोप है कि ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश को लेकर पिछड़ी बस्ती के पास उक्त भूमि पर शमशान घाट बनाने का प्रस्ताव दे रहे हैं जबकि गांव के नदी किनारे लगभग 25 बीघा ग्राम सभा की भूमि है ।जहां शमशान घाट बनाना उचित होगा । प्रधान के पर इस कार्य को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कासिमाबाद एसडीएम को पत्रक सौंप कर चिन्हित भूमि से शमशान घाट हटाकर कहीं अन्य जगह बनाने की मांग की।कसीमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि मरदह बीडीओ द्वारा जांच कराया जायेगा। यदि गलत होगा तो उसके स्थान पर अन्य जगह शमशान घाट बनाया जाएगा
Commenti