चालीस हजार का आर्थिक सहयोग!...परिणय सुत्र वन्धन में बंधेंगी समाज की बिटियां कुमारी निधी जायसवाल नाथ
- alpayuexpress
- Dec 9, 2023
- 1 min read
चालीस हजार का आर्थिक सहयोग!...परिणय सुत्र वन्धन में बंधेंगी समाज की बिटियां कुमारी निधी जायसवाल नाथ बाबा मंदिर रसडा में

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। कौन कहता आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक बार दृढ इच्छा से पत्थर तो उछालो यारो! आज जायसवाल समाज गाजीपुर के देवतुल्य स्वजातीय बंधुओं द्वारा एक ऐसे परिवार जो पुरूष निराश्रित है जिसमें बिटिया कुमारी निधी जायसवाल अपने मेहनत से शिक्षा ग्रेजुएशन नानी के घर ग्राम चक फरिद पोस्ट फत्तेहपुर अटवां में की जहां माता प्राथमिक विद्यालय में रसोइयांदार हैं ऐसे माली हालतों से जूझने वाले आर्थिक तंगी में कुमारी निधी जायसवाल की शादी आ0 रबीन्द्र जायसवाल ग्राम टंडवा पो0 इकवल जनपद बलियां के साथ 8-12-23 को नाथ बाबा मंदिर में होने की खबर जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गाजीपुर को देते हुए आर्थिक सहयोग हेतु गुहार किया गया जिसे जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गाजीपुर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल की पूरी टीम व युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीत जायसवाल "बबलू" द्वारा समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग सहायतार्थ के गुहार पर सभी देवतुल्य स्वजातीय बंधुओं ने इसे स्वीकार किया जिसमें लगभग 40000/- चालीस हजार के करीब सहयोग सहायतार्थ खाते में आया है और आज शादी के दिन लोगों द्वारा कार्ड निमंत्रण समझ कर निमंत्रण क्यूं आर कोड में डाल स्क्रीन शांट भेजा जा रहां है देखिये कौन कौन वह दिलेर है जो आज समाज के आवाहन पर समाज की बिटियां कुमारी निधी को कितना आर्थिक सहयोग दे रहा है यह निमंत्रण नहीं जिले के स्वजातीय वंधूओं के विचारों का समाज मुल्यांकन भी कर रहा है कि कौन कितना पानी में है।
Comments