- alpayuexpress
चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन!... कि गई चेकिंग,267 का हुआ चालान, जमा कराया गया 13500 सम
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन!... कि गई चेकिंग,267 का हुआ चालान, जमा कराया गया 13500 समन शुल्क

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यातायात माह के तहत एक तरफ जहां पुलिस लगातार लोगों को स्कूलों-कालेजों सहित तिराहा-चौराहा पर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक रही है। वहीं उसके तरफ से शिविर का आयोजन कर चालकों का नेत्र परीक्षण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के भुटहियाटांड़ में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने चालकों के बस और आटो चालकों का निरीक्षण परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। इसके साथ ही चेकिंग के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

यातायात माह जागरूकता अभियान के तहत आयोजित नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सकों ने बस और आटो चालकों के नेत्र की जांच की। इस दौरान उन्हें बताया कि समय-समय पर आंखों की जांच कराते रहे। इस दौरान आंखों में किसी प्रकार की दिक्कत की बात आती है, उसका उपचार कराए। कई चालकों ने चिकित्सकों ने चश्मा लगाने की सलाह दिया। शिविर में पुलिस लाइन के चिकित्साधिकारी डा. मनीष वर्मा, सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रशांत कुमार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर के चिकित्सक ओमप्रकाश शामिल रहे। इस दौरान सदर सीओ गौरव कुमार टीएसआई बृजमोहन, सीओ लाइन शेखर सेंगर सहित यातायात पुलिस मौजूद रहे। शिविर समाप्ति के बाद नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने प्रति जागरुक करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। टीएसआई बृजमोहन ने बताया कि चेकिंग के दौरान नियमों की अनदेखी करने पर 267 दो और चार पहिया वाहनों का चालान किया। 13500 समन शुल्क जमा कराया गया। बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान जो भी नियमों की अनदेखी करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।