चार लोगों की मौत के बाद!...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिजनों से की मुलाकात,सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
- alpayuexpress
- May 27
- 3 min read
चार लोगों की मौत के बाद!...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिजनों से की मुलाकात,सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
मई मंगलवार 27-5-2025
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर 21 मई को जिले के एक गांव में उस समय मातम पसर गया जब हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 26 मई को पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।अजय राय ने कहा कि यह दुर्घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। ट्रांसमिशन लाइन की समय पर मरम्मत नहीं कराए जाने के कारण यह जानलेवा हादसा हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि जब विभाग को तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी थी, तब भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर सरकार की चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशीलता को दर्शाती है।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चूंकि मृतक परिवार भाजपा के समर्थक नहीं थे, इसलिए सरकार ने अब तक उनके प्रति कोई सहानुभूति या आर्थिक सहायता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, "यह सरकार वोट देखकर मदद करती है। यह लोकतंत्र नहीं, दलीय पक्षपात और अमानवीयता का परिचायक है।"

‘पूरे प्रदेश में जंगलराज’: अजय राय का हमला:- प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी अजय राय ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “गाजियाबाद में मर्डर, लखनऊ में गैंगवार, जौनपुर में ट्रिपल मर्डर और अब एक पुलिस चौकी इंचार्ज की भी हत्या,इन सब घटनाओं से साबित होता है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। यह जंगलराज नहीं तो और क्या है?”अजय राय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ शासन नहीं संभाल पा रहे हैं, उन्हें मठ में वापस लौट जाना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।
स्मृति ईरानी पर भी तीखा प्रहार:- अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी अजय राय ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “स्मृति ईरानी पूरे 355 दिन बाद अमेठी लौटी हैं। अगर वह सच में अमेठी की बेटी होतीं, तो क्या इतने दिन गायब रहतीं? उनके पास लोगों के दुख-दर्द के लिए समय नहीं है, सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आ जाती हैं।”उन्होंने आगे कहा कि स्मृति ईरानी ने पिछली बार झूठ बोलकर अमेठी की जनता से वोट लिया था। “उन्होंने कहा था कि 13 रुपए किलो चीनी दिलवाएंगे। लेकिन आज तक वह वादा अधूरा है। यह लोगों को भ्रमित कर वोट बटोरने की राजनीति है।”
जनता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस:- अजय राय ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी और मृतक परिवारों को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अगर जल्द मुआवजा और कार्रवाई की घोषणा नहीं करती, तो पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी।
स्थानीय प्रशासन से भी सवाल:- इस पूरे प्रकरण में स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता भी सवालों के घेरे में है। अजय राय ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी अधिकारी ने पीड़ित परिवारों से मिलने की जहमत तक नहीं उठाई है। यह सीधे तौर पर सरकारी संवेदनहीनता का प्रमाण है।इस हृदयविदारक हादसे और उसके बाद की राजनीतिक प्रतिक्रियाओं ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है और क्या पीड़ित परिवारों को न्याय मिल पाता है या नहीं।
Comments