- alpayuexpress
चार दिन से लापता बालक का मिला शव!...गंगा नदी में गिरने वाले नाला में एक बालक का शव मिलने से सनसनी
सेवराई/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
चार दिन से लापता बालक का मिला शव!...गंगा नदी में गिरने वाले नाला में एक बालक का शव मिलने से सनसनी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई/गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव निवासी चार दिन से लापता बालक का शव बुधवार को नाला में मिला। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। शव पर नजर पड़ते ही चीख-पुकार करने लगे।
बताया गया है कि गहमर क्षेत्र के बारा गांव के रौजा मोहल्ला निवासी इकबाल खान का 10 वर्षीय पुत्र अमहर खान विगत चार दिन पहले घर से लापता हो गया था। उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार के लोग इधर-उधर उसकी तलाश करने के साथ ही नाते-रिश्तेदारों से उसके संबंध में पूछताछ में जुटे हुए थे। उसकी तलाश के लिए सोशल मीडिया के साथ ही वाट्स एप का सहारा ले रहे थे। इसी बीच बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने गंगा नदी में गिरने वाले नाला में एक बालक का शव देखा। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बालक की पहचान ग्रामीणों ने अमहर खान के रूप में करते हुए इसका जानकारी परिवार के लोगों को दी। सूचना मिलते ही बदहवास हालत में परिजन मौके के लिए दौड़ पड़े। पास पहुंचने पर जैसे ही मासूम के शव पर नजर पड़ी, वह दहाड़े मारकर रोने लगे। अमहर का शव मिलने से उसके सकुशल मिलने की परिवार की आस टूट गई। लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर परिजन घर लाए। घटना को लेकर लोग कयास लगा रहे कि शायद किसी कारणवश अमहर नाला में गिरा गया होगा और डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि ऐसी किसी घटना सूचना नहीं है और न ही किसी ने ऐसी किसी घटना की जानकारी दी है।