चार जगह के होलिका विवाद को समझौता कराकर!..उप जिलाधिकारी ने संभ्रांत नागरिकों के साथ की पीस कमेटी की मीटिंग

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना परिसर में उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह के मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित किया गया जिसमें सम्राट नागरिकों की मौजूदगी में लोगों से होली होलिका रमजान के त्योहारों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई वहीं कुछ गांव में विवाद को लेकर दोनों को बुलाकर समझौता कराई गई साथ ही शांति व्यवस्था काम करने की अपील की गई।
चकमताली गांव में होलिका को लेकर हुआ था विवाद:- चकमताली गांव में पिछले होलिका दहन के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसके चलते दो जगह पर होली जलाने का कार्य किया जा रहा था जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी अधिकारी कमलेश सिंह, सी ओ बलराम, थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को सुलह समझौता करा कर एक जगह होलिका जलाने की और शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की गई।इसके अलावा तड़वा, सिधार गांव में होलिका दहन के विवाद का समझौता कराया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार, अनिल कशौधन, रियाज अहमद, सिरपत चौहान, गुड्डू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments