चाय चटनी चैटर रेस्टोरेन्ट का हुआ उद्घाटन!...शुद्धता ही हमारी पहचान है:- अंकित मोटवानी।

संतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ
वाराणसी :- चाय चटनी चैटर रेस्टोरेन्ट का बुधवार को अधिष्ठाता की भतीजी शानवी मोटवानी और तान्या सिंह के हाथों हुआ उद्घाटन। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की यह प्रतिष्ठान काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार के सामने सत्यनारायण मंदिर के बगल में यात्रियों को सुविधा को देखते हुए खोली गई हैं यहां हर तरह के वाराणसी के प्रसिद्ध व्यंजन खस्ता कचोरी ,चाय ,काफी, डोसा, उत्पम, चावल दाल ,चावल छोले इत्यादि यहां उपलब्ध है।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तम क्वालिटी के समान एवं शुद्धता की पूरी गारंटी हमारे प्रतिष्ठान में उपलब्ध है। चाय चटनी चैटर रेस्टोरेन्ट के अधिष्ठाता सुनील कुमार, अंकित मोटवानी, राघव सिंह ने बताया कि काशी बाबा विश्वनाथ की नगरी है हमारे यहां यात्री दूर-दूर से काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं यात्रियों के लिए विशेष नाश्ते और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। शुद्धता ही हमारी पहचान है। उद्घाटन के समय मुख्य रूप से मोनिश्का लखवानी, निलेश लखवानी, अखिलेश सिंह, हेमंत मोटवानी, संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ||
Comments