चलती ट्रेन से गिरने से यात्री गंभीर रूप से हुआ घायल!...ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किराया भर्ती
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र गोदसईया गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर आज चलती ट्रेन से एक यात्री की गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे तभी सूचना पर परिजन भी मौके पहुंच गए ।परिजनों ने घायल को जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।मालूम की सुनील गुप्ता 32 वर्ष पुत्र दिनेश गुप्ता बहादुरगंज जिला गाजीपुर निवासी लिच्छवी एक्सप्रेस से वाराणसी जा रहे थे। ट्रेन में भीड़ होने की वजह से गेट से नीचे गिर गए ।जहां गंभीर रूप से घायल हो गए।
Comments