- alpayuexpress
चर्च पर बड़ी ही धूमधाम से बच्चों ने केक काटकर मनाया क्रिसमस डे
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
चर्च पर बड़ी ही धूमधाम से बच्चों ने केक काटकर मनाया क्रिसमस डे

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर तहसील नगर महाकाली रोड पर चर्च पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे फादर केक काटकर बच्चों में वितरित किए बच्चे सेंटा क्लॉस के कपड़े में बड़े ही आकर्षित दिखे वह नगर के व्यवसाई अविनाश झुंझुनू ने बच्चों में केक और बिस्कुट बांटते नजर आए आज के दिन बच्चों को काफी खुशी देखा गया चर्च की सजावट देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भी लोग मौजूद थे इस मौके पर सभासद सुनील यादव सभासद चंदन अंकित बरनवाल बच्चों में कैद केक बांटते रहें मोती कश्यप समीम राजेश इत्यादि लोग मौजूद थे