top of page
Search
alpayuexpress

चर्चित ठग बंटी,बबली की संपत्ति हुई कुर्क!....उपेंद्र राय एंड कंपनी का 53 लाख 48 हजार की चल अचल संपत्

चर्चित ठग बंटी,बबली की संपत्ति हुई कुर्क!....उपेंद्र राय एंड कंपनी का 53 लाख 48 हजार की चल अचल संपत्ति कुर्क


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद / विवेचक थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की रिपोर्ट दिनांक 28.01.2023 द्वारा प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति दिनांक 07.02.2023 पर अभियुक्त गैंग लीडर उपेन्द्र राय पुत्र प्रदीप राय निवासी 303 ब्लूमबर्ग टाँवर ओमेक्स हाईट,विभूति खण्ड,लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ ) की गैंग की सदस्या अभियुक्ता सृष्टि राय पुत्री रामअशीष राय निवासी ग्राम हैबतपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनाम अचल संपत्ति निम्न है

अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराधिक कृत्यो के अर्जित धन से अपनी पैतृक आबादी की भूमि आराजी नंबर-452 रकबा 2 845 हे डी आबादी पर ग्राम हैबतपुर परगना एवं तहसील व जिला बलिया में भवन का निर्माण कराया गया।

जिसकी कीमत कुल मिलाकर 53 लाख 48 हजार रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।


1 view0 comments

Comments


bottom of page