चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस !...विजयदशमी का त्यौहार पुलिस की निगरानी में सकुशल हुआ संपन्न
- alpayuexpress
- Oct 25, 2023
- 1 min read
चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस !...विजयदशमी का त्यौहार पुलिस की निगरानी में सकुशल हुआ संपन्न

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया,दुल्लहपुर,सादात बहरियाबाद,शादियाबाद थाना क्षेत्र में विजयदशमी की त्यौहार धूमधाम से संपन्न हुई। पूजा पंडाल की ओर से समिति कार्यकर्ता लगातार पंडाल के इर्द गिर्द सुरक्षा में लग रहे ,साथ सहित पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर , एस ओ अशोक मिश्रा,एस ओ सत्येंद्र राय पूरी तरह से मेले में भ्रमण करते रहे और जरूरी दिशा निर्देश देते रहे। कोई दुल्लहपुर मातेश्वरी नगर के पूजा पंडाल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया के तरफ से श्रद्धालुओं से सकुशल मेल देखकर घर लौटने की अपील करते हैं। दुल्लहपुर,जलालाबाद, नायकडीह, झोरियां,धर्मागतपुर, अमारी, रेवरिया ,जखनिया, भुडकुड़ा ,हथियाराम, में भी पूजा पंडाल के अध्यक्ष द्वारा अपने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करते रहे।
Comments