top of page
Search

घोसी उपचुनाव के लिए सपा नेता एडवोकेट अनिल वर्मा ने झोंकी ताकत

alpayuexpress

घोसी उपचुनाव के लिए सपा नेता एडवोकेट अनिल वर्मा ने झोंकी ताकत


⭕प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क के लिए सपा नेताओं का VIP मूवमेंट जारी


मयंक कश्यप पत्रकार


मऊ:-खबर मऊ जनपद के घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है। घोसी उपचुनाव के लिए कम दिन का समय रह गया है। ऐसे में सपा के सुधाकर सिंह के समर्थन में सपा राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव (पिछड़ा प्रकोष्ठ) व पूर्व तहसील बार कौंसिल अध्यक्ष एडवोकेट अनिल वर्मा तथा पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

कहार समाज का नेतृत्व कर रहे आजमगढ़ के सपा नेता अनिल वर्मा ने बताया कि सपा की तरफ से लगभग सात नेता और विधायकों का प्रोटोकॉल जारी किया गया है। घोसी उपचुनाव में सपा के सभी एमएलसी, विधायक और नेताओं ने मिलकर अपना दमखम दिखा रहे है। वर्तमान में लगातार वीआईपी मूवमेंट जारी है। और समाजवादी पार्टी के प्रोटोकॉल में

शिवपाल यादव, राम गोविंद चौधरी, दुर्गा प्रसाद यादव विधायक, अखिलेश यादव विधायक, डॉ एच एन सिंह पटेल विधायक ,राजीव राय राष्ट्रीय प्रवक्ता है।

राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता सभा व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ऐडवोकेट अनिल वर्मा का कहना है कि यहां केवल विधायक का चुनाव नहीं हो रहा है, बल्कि सम्मान की बात है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक भी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर अपना दमखम दिखा रहे हैं। और हमारी पार्टी के प्रत्याशी की जीत निश्चित है।

घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सपा के नेता यह दावा कर रहे हैं कि हमारे पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत ऐतिहासिक वोटों से होगी।

ऐसे में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि दोनों पार्टियों के बड़े नेता जब घोसी विधानसभा में चुनावी प्रचार करने आएंगे तो यहां क्या माहौल बनेगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ उप चुनाव से पहले घोसी आगमन होना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार करने घोसी आने वाले हैं।

घोसी उपचुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एडवोकेट अनिल वर्मा, वरिष्ठ नेता प्रो राम गोपाल यादव, डॉ राजपाल कश्यप, काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी, रमेश पांडेय, शिवम कश्यप, महेंद्र प्रसाद प्रधान, अरविंद वर्मा, किशन वर्मा, शुभम कश्यप, दुर्गेश, रामसमुझ वर्मा एव पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा इन्दारा, मझवार, कोपागंज, बीबीपुर, सोहेलपुर आदि क्षेत्र मे विशेष कर कहार, कश्यप, निषाद, मल्लाह बाहुल्य क्षेत्रों मे लोगो से जनसंपर्क किया गया।

19 views0 comments

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page