top of page
Search
alpayuexpress

घर से लापता दो नाबालिक किशोरिया गैर प्रांत से हुई बरामद!...परिजनो ने पूर्व में दर्ज कराया था मुकदमा

घर से लापता दो नाबालिक किशोरिया गैर प्रांत से हुई बरामद!...परिजनो ने पूर्व में दर्ज कराया था मुकदमा


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दो नाबालिक किशोरिया लापता हो गई ।जिनके परिजनों ने अनहोनी आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी। जिसमें पुलिस ने अज्ञात में धारा 363 दर्ज कर तलाश में जुटी थी लेकिन दोनों किशोरियों को परिजनों ने ही गैर प्रांत से बरामद किया और पुलिस के सामने पेश किया। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मालूम हो कि 9 सितंबर को जखनिया बाजार गई किशोरी वापस नहीं लौटी दूसरे दिन परिजनों ने पुलिस को थाने में तहरीर दी ।जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी । तथा दूसरे गांव में 4 नवंबर की किशोरी लापता हुई थी । जिसमे परिजनो ने तहरीर दी थी।लेकिन किशोरियों को वापस आने पर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी । कोतवाल तारावती ने कहा कि दो किशोरी लापता हुई थी लेकिन अपने घर लौटी । जिसमें परिजनों ने थाने पर आकर सूचना दी जिसमें आगे कार्रवाई की गई।

1 view0 comments

Comments


bottom of page