घर में अचानक आग लगने से दो पशुओं की हुई मौत लाखो की हुई क्षति
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
देवकली। सैदपुर थाना क्षेत्र के पहलाटोला ग्राम पंचायत में एक बहुत ही गरीब परिवार प्रकाश राम किसी तरह से अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे कल रात अचानक से भोर में करीब 4 बजे के लगभग आग लग गई आग कैसे लगी ये किसी को पता ही नही चल सका बाहर झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में बाधी दो गाय जलकर कर मर गयी तथा दो रिहायसी झोपङी सहित उसमे रखा गेंहू,चावल,कपङा ,विस्तर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया गरीब परिवार पहले से ही काफी तंगी में अपना किसी प्रकार गुजर बसर कर रहा था इतना बड़ा हादसा होने से पूरी तरह टूट गए और घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।घर में लगी आग से परिवार वालो का लाखों रुपये का आर्थिक नुकशान हुआ। आग भोर मे कॆसे लगी इसकी जानकारी नही हो सकी।
समाजसेवी कार्यकर्ता संतोष यादव ने बताया आस पास के लोगो ने चीख पुकार सुन कर जब देखा तो आग लगी हुई थी गांव वालो की मदद से आग बुझाया गया अन्यथा अगल बगल में अन्य लोगो की झोपड़ी भी जल जाती।परिवार के लोग को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराया गया तो लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है।सरकारी मदद जल्द से जल्द कराया जाय ताकि परिवार के लोग जीवीकोपार्जन कर सके।इसकी सूचना संबधित अधिकारियों सहित पुलिस को दे दी गयी हॆ।
Comments