top of page
Search
  • alpayuexpress

घर बैठे तनख्वाह का मजा!...अधूरे में पड़ा सचिवालय कैसे होगा ग्रामीणों का विकास नहीं आते हैं पंचायत सह

मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


घर बैठे तनख्वाह का मजा!...अधूरे में पड़ा सचिवालय कैसे होगा ग्रामीणों का विकास नहीं आते हैं पंचायत सहायक

आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर


मनिहारी/ गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील अंतर्गत मनिहारी ब्लॉक की है जहां पर लापरवाही का बहुत बड़ा खेल देखने को मिल रहा है आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के उद्देश्य की पूर्ति के लिए गांव में ग्रामीण सचिवालय का निर्माण कराया गया है जिसमें ग्राम पंचायत के कार्यालय में एक ही जगह पर ग्राम पंचायत की बैठक के साथ साथ ग्राम पंचायत अधिकारी की मौजूदगी ग्राम विकास से संबंधित दस्तावेज के सुरक्षित रखरखाव कंप्यूटर की उपलब्धता रहेगी पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय में तब्दील किया जा रहा है यहां पर प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत सचिव लेखपाल रोजगार सेवक आदि की बैठने की व्यवस्था की जानी है प्रार्थना पत्रों के ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर कंप्यूटर की व्यवस्था कराई जानी है इसके लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती होनी है खबर जखनिया तहसील मैं मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत तिलेसडा ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सचिवालय अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है और यहां पर किसी पंचायत सहायक का कोई अता पता नहीं है ग्रामीणों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सरकार की मंशा थी कि ग्रामीणों को आय जाति निवास वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन इन सभी चीजों के लिए तहसील ब्लाक पर न भटकना पड़े यह सारी सुविधाएं सचिवालय में पंचायत सहायक के द्वारा दी जानी थी लेकिन आज तक कुछ भी अता पता नहीं चला है पंचायत सहायक कब से अपना काम करेंगे जहां माननीय मुख्यमंत्री जी इन सब कार्य को लेकर बिल्कुल सख्त है वही तिलेसडा के प्रधान प्रतिनिधि हरी राजभर का बिल्कुल भी ध्यान नहीं जा रहा है पंचायत सहायक घर बैठे तनख्वाह का मजा ले रहे हैं ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page