top of page
Search
alpayuexpress

घट गई अनहोनी घटना और मौके पर आ गई दो थाने की पुलिस!...शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व हत्या के कारणों

घट गई अनहोनी घटना और मौके पर आ गई दो थाने की पुलिस!...शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा थाना क्षेत्र के नंदगंज चोचकपुर मुख्य सड़क पर बरहपुर स्थित गांगी सेतु से 200 मीटर दूर बेलसड़ी ग्राम के पास एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से छेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया। लाश मिलने से संबंधित घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के प्रयास के साथ हत्या के कारणों को पता करने में जुट गयी है। स्थानीय लोगो द्वारा आपसी रंजिश की आसंका जताई जा रही है फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है मौके पर नंदगंज और करंडा थाना की पुलिस मौजूद हैं जांच की जा रही है ।

3 views0 comments

Comments


bottom of page