मरदह/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गौवंश की तस्करी करने वाले दो तस्करों को!...दो गौवंश के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह थाना पुलिस ने गौवंश की तस्करी करने वाले दो तस्करों को दो गौवंश के साथ गिरफ्तार किया। थाने द्वारा गठित टीम को यह सफलता चेकिंग के दौरान गोवंशी पशुओ की तस्करी करते हुए पाये जाने पर दो व्यक्तिओं सुदामा यादव पुत्र गोधन यादव तथा मंतोष यादव पुत्र विजयनरायण निवासीगण मुर्की खुर्द थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को दो गाय मय पिकअप यूपी 61एटी 5199 के साथ गिरफ्तार कर थाना मरदह द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गो तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी मटेहू थाना मरदह,गाजीपुर, उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव थाना मरदह जनपद गाजीपुर, आरक्षी शुभम यादव व सोहन यादव थाना मरदह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Kommentare