top of page
Search
  • alpayuexpress

गुरू-शिष्या के रिश्ते को इस स्कूल के प्रबंधक ने किया कलंकित, रिजल्ट की जगह प्रबंधक ने छात्रा को पकड़ा



गुरू-शिष्या के रिश्ते को इस स्कूल के प्रबंधक ने किया कलंकित, रिजल्ट की जगह प्रबंधक ने छात्रा को पकड़ाया प्रेमपत्र और मांगा जवाब, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत


नवम्बर मंगलवार 3-11-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


*दुल्लहपुर।* थानाक्षेत्र के एक कॉलेज के प्रबंधक ने गुरू शिष्या के रिश्ते को फिर से कलंकित कर दिया। मंगलवार को उक्त प्रबंधक ने एक छात्रा को रिजल्ट की जगह प्रेम पत्र पकड़ा दिया। जिसके बाद नाराज छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पर जा पहुंची और आरोपी प्रबंधक के खिलाफ शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को उठाया लेकिन फिर उसे छोड़ दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी छात्रा बिजहरा स्थित एक माध्यमिक स्कूल की छात्रा थी। छात्रा के अनुसार, वो मंगलवार को वो अपना रिजल्ट लेने के लिए स्कूल पहुंची थी। छात्रा ने स्कूल के प्रबंधक पर आरोप लगाया कि जब उसने अपना रिजल्ट मांगा तो प्रबंधक ने रिजल्ट की बजाय उसे प्रेमपत्र दे दिया और फिर छात्रा द्वारा कागज के बारे में पूछने पर प्रबंधक ने जवाब मांगते हुए कहा कि ये उसका प्रेमपत्र है और इसका जवाब भी जल्द ही देना। इसके बाद छात्रा गुस्से में सीधे अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद वो उनके साथ थाने पहुंची और आरोपी प्रबंधक के खिलाफ शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को स्कूल से उठाया लेकिन बाद में छोड़ दिया। इधर इस बाबत थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को फोन करने पर उनका फोन नॉट रीचेबल आता रहा, जिससे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं एक अन्य एसआई ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। बहरहाल, घटना की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा है। वहीं लोग प्रबंधक पर थू-थू भी कर रहे हैं।

0 views0 comments
bottom of page