गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम तो!...एम०डि०लिटिल फ्लावर स्कूल का द्वितीय स्थान पर जमाया कब्जा
- alpayuexpress
- Sep 27, 2023
- 2 min read
गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम तो!...एम०डि०लिटिल फ्लावर स्कूल का द्वितीय स्थान पर जमाया कब्जा

⭕तृतीय स्थान पर रही वेद इंटरनेशनल स्कूल की क्वान की डो टीम
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- नगर के पक्का घाट स्थित बरनवाल सेवा सदन में रविवार देर रात्रि तक आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर की टीम 13 स्वर्ण, 9 रजत व 12 काश्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर रही, वहीं एम०डि०लिटिल फ्लावर स्कूल लंका गाजीपुर की टीम 6 स्वर्ण, 5 रजत व 9 काश्य पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रही । 4 स्वर्ण 7 रजत और 5 काश्य पदक के साथ वेद इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रही । इन टीमों को जिला क्वान की डो संघ के अध्यक्ष व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने ओवरऑल टीम ट्रॉफी प्रदान कर संम्मानित किया । इनके अतिरिक्त प्रतियोगिता का एक्टिव टीम अवार्ड एस०एस० देव पब्लिक स्कूल जमानिया को तो वहीं बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड मेजबान जी०एस०ए० सैदपुर की टीम को मिला । सनबीम वर्ल्ड स्कूल रस्तीपुर सैदपुर की टीम बेस्ट पार्टिसीपेशन अवार्ड पर कब्जा जमाने मे सफल रही । इस क्रम में मेजबान सैदपुर की कोच अल्का मौर्या व खुशी मोदनवाल, ए०के०नेशनल इंटर कॉलेज बासुपुर व सनबीम वर्ल्ड स्कूल के कोच विशाल कुमार , वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रशिक्षक मुकेश यादव, एस०एस० देव पब्लिक स्कूल जमानियां के कोच अभिषेक कुमार सिंह, ग्लोइंग स्टार एकेडमी बड़ी बाग लंका व एम०डी० लिटिल फ्लावर स्कूल गाजीपुर के प्रशिक्षक अब्दुल मलिक खांन को उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने संम्मानित किया । रेफरी बिपूज कुशवाहा, गोविंदा यादव सहित पूरी जज पैनल को जिला क्वान की डो संघ वाराणसी की सचिव रेखा कुमारी मौर्या ने मूमेंटो प्रदान कर संम्मानित किया ।
Comments