गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में!..जिला क्वान की डो प्रतियोगिता का हुआ सानदार आगाज
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर : नगर के पक्का घाट स्थित बरनवाल सेवा सदन में संचालित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में द्वितीय जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का सुभारम्भ हुवा । उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी सैदपुर , स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर , वेद इंटरनेशनल स्कूल बासुपुर, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी बड़ी बाग लंका, सनबीम वर्ल्ड स्कूल रस्तीपुर सैदपुर ,एम०डि० पब्लिक स्कूल आमघाट गाजीपुर, एस. एस. देव पब्लिक स्कूल जमानियां और ए०के०नेशनल इंटर कॉलेज औड़िहार की क्वान की डो टीमें प्रतिभाग किया । देर सांम तक चले प्रतोयोगिता में कुल 146 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार व उम्र वर्ग में अपना दम खम दिखाया । समाचार लिखे जाने तक सब जूनियर वर्ग के 29किग्रा भार वर्ग में एम.डी लिटिल फ्लॉवर स्कूल की ज्योति सिंह , दानवी पांडेय ने काश्य और सनबीम वर्ल्ड स्कूल की रिया यादव ने रजत पदक और वेद इंटरनेशनल स्कूल बासुपुर की अनवी चौबे ने स्वर्ण पदक जीता । 32किग्रा वर्ग में सनबीम की जिग्यासा सिंह और वेद इंटरनेशनल की ऋषिका ने काश्य और गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर की खुशी कुमारी ने रजत और नब्या यादव ने स्वर्ण पदक जीता । इसी क्रम में 37 किग्रा में वेद इंटरनेशनल की काब्या यादव व एम०डि० स्कूल की दिया पटेल, सनबीम वर्ल्ड स्कूल की अनुष्का कुशवाहा ने रजत और गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबिपुर की अर्पिता रावत ने स्वर्ण पदक जीता ।
इसके पूर्व डिस्ट्रिक क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सचिव अब्दुल मलिक खांन , तकनीकी निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता और सनबीम वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का हांथ मिलाकर प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया । इस अवसर पर जिला क्वान की डो संघ वाराणसी की सविव रेखा कुमारी मौर्या , अल्का मौर्या, खुशी मोदनवाल, अभिषेक कुमार सिंह, जयहिन्द यादव, मुकेश यादव, विशाल कुमार , गोपाल पांडेय , नरेंद्र सिंह सहित कई अभिभावकगण उपस्थित रहें ।
Comments