गौतम नारी श्राप वस,उपल देह धरि धीर!...चरण कमल रज चाहति, कृपा करहूं रघुवीर!!अहिल्या उद्धार का बहुत ही सुन्दर मंचन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
मनिहारी। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर अति प्राचीन श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर (खडवा) गाजीपुर के दो सौ वर्ष पूरानी रामलीला के दशहरा पर चल रहें मंचन में नारद मोह के साथ अहिल्या उद्धार का मंचन किया गया जिसमें श्री राम के अभिनय में रामआशीष दुबे लक्ष्मण के अभिनय में श्रेयस दुबे दशरथ के अभिनय में रामश्रय दुबे विश्वामित्र के अभिनय में जशवन्त सिंह व अहिल्या के अभिनय दिनेश भट्ट ने अपना सुन्दर अभिनय किया।
Comments