- alpayuexpress
गोंडा में बगैर अनुमति तिलकोत्सव का आयोजन पड़ा महंगा, 150 लोगों पर मुकदमा

गोंडा में बगैर अनुमति तिलकोत्सव का आयोजन पड़ा महंगा, 150 लोगों पर मुकदमा
जून रविवार 21-6-2020
( अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाजीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
गाजीपुर- गोंडा में बगैर अनुमति तिलकोत्सव का आयोजन महंगा पड़ा। मामले में पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, अन्य मामलों में उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।मामला उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र स्थित ठाकुरद्वारा का है। निवासी बलवंत शर्मा के घर शुक्रवार की रात तिलक समारोह आयोजित किया गया। इसमें बगैर परमीशन करीब डेढ़ सौ लोग इकट्ठा हुए थे। इन लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। मामले में एसएसआइ जंग बहादुर यादव ने बलवंत शर्मा सहित डेढ़ सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लाकडाउन व महामारी एक्ट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। इनका कहना है कि कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। साथ ही सुरक्षा मानकों का भी अनुपालन नहीं किया गया। वहीं, राजस्थान से रिश्तेदारी में आए सूरज सिंह देर रात वाराही मंदिर के पास घूम रहे थे। इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। सिधौटी के प्रेम कुमार चौहान व राम लखन चौहान, अमदही के आज्ञाराम, जफरापुर के काशी राम कनौजिया व अशोक कुमार भारती सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए 151 अज्ञात के खिलाफ लाॅकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष रतन पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।