top of page
Search
  • alpayuexpress

गोंडा मे नवविवाहिता की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मौत, दाह संस्कार करने जा रहे ससुरालीजनों को पु



( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


मई मंगलवार 26-5-2020


गोंडा मे नवविवाहिता की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मौत, दाह संस्कार करने जा रहे ससुरालीजनों को पुलिस ने रोका


बभनान मछली मंडी के पास एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालीजन आनन-फानन में शव का दाह संस्कार करने जा रहे थे। इसी बीच मृतका के भाई के सूचना पर पहुंची छपिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।पैकोलिया थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी सन्नी (21) की रविवार की देर रात पैकोलिया- छपिया थाने की सीमा पर स्थित बभनान मछली मंडी के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार की सुबह सन्नी के मौत की सूचना परिवारजन को हुई, जिसके बाद ससुराल वाले सुबह शव का दाह संस्कार करने जा रहे थे। इसी बीच पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के इटालिया मोहल्ला निवासी मृतका का भाई मानिकचंद ने छपिया पुलिस को सूचना दी कि मेरी बहन की शादी विगत फरवरी माह में हुई थी। रविवार को मेरे पास फोन किया गया कि तुम्हारी बहन की तबीयत खराब है और चले आओ। सुबह जब यहां पहुंचा तो उसकी मौत हो गई थी।ससुराल के लोग आनन-फानन में दाह संस्कार करने जा रहे हैं। जिस पर छपिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमाॅर्टम के लिए गोंडा भेज दिया। थानाध्यक्ष छपिया संजय तोमर ने बताया कि पति पत्नी छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर में रह रहे थे और इनका पूरा परिवार पैकोलिया थाना क्षेत्र में। सुबह मृतका के पिता व भाई ने सूचना दी की उसकी बहन मर गयी है। जिसका दाह संस्कार ससुराल के लोग करने जा रहे हैं। सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

2 views0 comments
bottom of page