- alpayuexpress
गुजरात और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर आज कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही पांच स्पेशल ट्रेन, किए गए
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मई बुधवार 13-5-2020
गुजरात और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर आज कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही पांच स्पेशल ट्रेन, किए गए हैं ये इंतजाम
*वाराणसी :* लॉकडाउन लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सरकार उनके जिले तक पहुंचाने का काम कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को गुजरात से श्रमिकों को लेकर दो ट्रेन और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर तीन कैंट रेलवे स्टेशन पहुचेंगी। इनके आगमन की तैयारियां और श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक भेजने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन दो राज्यों से पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा तकरीबन छह हजार श्रमिकों के आने का अनुमान है।
जिला प्रशासन के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन से मजदूरों व उनके परिजनों को रोडवेज की बसों से घर भेज दिया जाएगा। इसके लिए रोडवेज की तरफ से 250 बसें लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर मिर्जापुर या फिर प्रयागराज परिक्षेत्र से अतिरिक्त बसें मंगाई जा सकती हैं। इससे पूर्व मंगलवार को रेलवे व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से मजदूरों के आगमन मद्देनजर व्यवस्थाओं का हाल जाना और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं हुईं। रेलवे स्टेशन निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। बीती देर शाम भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने भी तैयारियों का जायजा लिया।
*इन स्पेशल ट्रेनों का होगा आगमन*
गाड़ी संख्या-09047 गांधीधाम- वाराणसी स्पेशल सुबह 11.45 बजे, गाड़ी संख्या- 01973 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई)-वाराणसी ट्रेन दिन में 12.40 बजे, गाड़ी संख्या- 09043 भावनगर-वाराणसी स्पेशल शाम 4.30 बजे व गाड़ी संख्या-01809 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी स्पेशल रात्रि 8. 20 बजे और गाड़ी संख्या- 01807 छत्रपति शिवाजी टॢमनल- वाराणसी स्पेशल रात्रि 21.45 बजे पहुंचेगी।