top of page
Search
  • alpayuexpress

गैंगस्टर एक्ट में बांछित चल रहे एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


( बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट )


गैंगस्टर एक्ट में बांछित चल रहे एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अहार क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को एक गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे को सुबह धर-दबोचा, चालान कर दिया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि एक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक घर के आसपास घूम रहा है तभी पुलिस टीम द्वारा रास्तों की नाकाबंदी कर उसे एक चौपाल पर बैठे हुए धर दबोचा। उन्होंने कहा कि थाना अनूपशहर में पुलिस ने एक गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया था।उस मामले की विवेचना इंस्पेक्टर अवनीश कुमार कर रहे थे। इस मामले में अभियुक्त वांछित चल रहा था।अहार पुलिस शांति-व्यवस्था, तलाश/वांछित चैकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गिरफतार कर चालान कर दिया गया है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार समेत सिपाही सुधीर शर्मा, उमेश कुमार आदि पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।उस अभियुक्त का नाम गौतम पुत्र तिरखा गांव भगवन्तपुर बताया गया है।

2 views0 comments
bottom of page