top of page
Search
alpayuexpress

ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के तत्वधान में!...विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के तत्वधान में!...विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण


अमित उपाध्याय पत्रकार


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दुग्ध उत्पादन एवम प्रद्योगिकी विभाग परिसर में ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के तत्वधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें चीफ प्रॉक्टर प्रो अभिमन्यु सिंह डॉक्टर डीसी राय जी डॉक्टर अमित रस्तोगी ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया

इस अवसर ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के संस्थापक मनीष तिवारी ने एक मुहिम की शुरुवात की जिसका नाम सेल्फी विथ प्लांट दिया है उन्होंने युवाओं से अपील की आप सभी एक पौधा लगाएं और उसके साथ selfie लें और उसे सोशल मीडिया पे जाए #greenleavesfoundation और #selfiewithplant के साथ।।

संस्थापक मनीष तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में प्रकृति की रक्षा बेहद जरूरी है

वही संस्था के अध्यक्ष प्रवीण राय ने कहा की पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने को सिर्फ सालाना आयोजन के उपलक्ष्य में ही नही बल्कि एक आदत के रूप में भी पर्यावरण चेतना को अपनाने की शुरुवात करे

इस अवसर पर राहुल राय योगेश राय प्रिंस सिंह डब्लू विनीत सिंह रंजीत सिंह साहिब मौजूद रहे।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page