top of page
Search
alpayuexpress

ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन को अपने कब्जे में लेकर!...योगी सरकार ग्रामीणों को मुहैया कराएगी ये सुवि

ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन को अपने कब्जे में लेकर!...योगी सरकार ग्रामीणों को मुहैया कराएगी ये सुविधा।



किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


लखनऊ:- नए निकायों में ग्राम समाज की जमीनों का योगी सरकार शानदार इस्तेमाल करने जा रही है। यहां पर सरकार शादीघर बनवाएगी। इससे लोगों को शादी या फिर छोटे-मोटे कार्यक्रम करने के लिए इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नए निकायों में ग्राम समाज की खाली जमीनों पर सामुदायिक केंद्र या फिर शादी घर बनाए जाएंगे। निकायों को इसके लिए जमीन चिह्नित करते हुए शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराना होगा। इसके आधार पर पैसे की व्यवस्था कराई जाएगी। उच्चाधिकारियों का मानना है कि इससे जमीनों का सदुपयोग भी होगा और लोगों की जरूरतें भी पूरी होंगी।

33 views0 comments

Comments


bottom of page